Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी में चार भवन गिरे,पन्द्रह लोग फंसे,दो ने मौके पर तोड़ा दम।

  


आनी में आपदा प्रबन्धन पर पूर्वाभ्यास के दौरान आनी प्रशासन और सम्बन्धित विभाग रहे मुस्तैद।

डी० पी० रावत।

आनी, 6 जून।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के आनी कस्बे में आपदा प्रबंधन पर पूर्वाभ्यास(मॉक ड्रिल) सुबह 9 बजे शुरु हुई। 9 बजकर 31 मिनट पर आनी प्रशासन को इसके तहत सूचना प्राप्त हुई कि बीडीओ कार्यालय के आपस भूकंप के कारण कुछ भवन ढह गए हैं। सूचना मिलते ही कार्यकारी एसडीएम आनी रत्नेश्वर शर्मा, पुलिस, स्वास्थ्य और राजस्व सहित विभिन्न संबंधित विभागों के साथ मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरु किया गया।



मॉक ड्रिल के दौरान चार भवन भूकंप की चपेट में आने से नुकसान होने की सूचना प्राप्त हुई और उसमें दर्जनों लोगों के फंसे होने की पुष्टि हुई। पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवियों की टीमों ने राहत और बचाव कार्यों को अंजाम दिया। 



दोपहर तक राहत एवं बचाव कार्य चला। बचाव कार्य से पहले 4 भवन पूरी तरह से ढहे, इसमें 15 घायल लोगों को निकाला गया। इसमें से 6 गंभीर तौर पर घायल हुए। 7 घायल तथा 2 लोगों को आईजीएमसी और रामपुर अस्पताल को रेफर किए गए। घायलों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में किया गया। गंभीर घायलों में से दो की मौत हुई जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल था।



राहत एवं बचाव कार्य और मॉक ड्रिल पूर्ण होने के पश्चात कार्यकारी एसडीएम आनी रत्नेश्वर शर्मा ने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य से आपदा प्रबंधन में भाग लेने और आपदा से निपटने के लिए आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपदा अनिश्चित होती है और इससे निपटने के लिए पूर्वाभ्यास महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल कार्यक्रम से आपदा से जुड़े सभी संबंधित विभाग आपदा से निपटने के लिए तैयार होते हैं।


वहीं इस मौके पर कार्यक्रम के पर्यवेक्षक डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने कहा कि आपदा से निपटना हर नागरिक का कर्तव्य है। आपदा से निपटने का कार्य सिर्फ सरकार पर न छोड़े और आपदा के समय सभी वर्गों के लोग सहयोग के लिए आगे आएं। बीडीओ आनी राजेंद्र चौहान ने इस दौरान मामले पर पंचायती राज प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण पर विचार करने का आश्वासन दिया।


कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की गठित टीमों ने आपसी सहयोग और सामंजस्य से बेहतरीन कार्य किया। 


आपदा प्रबंधन मॉकड्रिल में उपमंडल स्तर के सभी विभागाध्यक्ष, विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments