Breaking News

10/recent/ticker-posts

चित्तरंजन अमलादही बाजार व्यवसायी समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

 

मेघना हलदर

* पारो शैवलिनी की रिपोर्ट 

 चित्तरंजन रेलनगरी के के अमलादही बाजार व्यवसायी समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम सोमवार की देर शाम एरिया-6 सामुदायिक भवन में भव्यतापूर्वक नृत्य व संगीत के साथ संपन्न हुआ। एक तरफ जहां पुरानी कमिटी के पदाधिकारियों को शाल ओढ़ा कर और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।वहीं,नये पदाधिकारियों को सम्मान पूर्वक शपथ ग्रहण कराया गया।समिति के सचिव पार्थो मंडल ने नव पदाधिकारियों को शपथ दिलाया। तदोपरान्त,मेघना हलदर ने बाऊल गीत पर सुन्दर नृत्य पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बंगला व हिन्दी रवीन्द्र संगीत प्रस्तुत कर प्रबीर सूर और उनके साथियों ने खूब बाहबाही लूटा। कमिटी के एडवाइजरी कमिटी के सदस्य व इन्टरनल ओडिटर देवव्रतो घोष ने समिति के साथ हमेशा तालमेल बैठाकर हर समय साथ देने का वादा किया। पार्थो सारथी मंडल ने पूर्व पदाधिकारियों को शाल ओढ़ा कर तथा फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

रवीन्द्र संगीत प्रस्तुत करते प्रबीर सूर
वहीं,नव पदाधिकारियों का स्वागत समिति के सचिव पार्थो मंडल ने किया। मौके पर सचिव पार्थो मंडल ने कहा,चिरेका प्रशासन ने अवैध दुकानदारों की दुकानों पर बुलडोज़र चलवाकर जो अमानविक काम किया है,उसे समिति कभी सही नहीं मानती है। मौके पर बोलते हुए अखिलेश सिंह ने कहा,दुकानदार चाहे वैध हो या अवैध दोनों कमा कर,मेहनत करके आपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।कोई चोरी-चमारी नहीं करते।ऐसे में हर दुकानदार एक-दूसरे के साथी हैं। हमलोग साथ थे,साथ हैं और साथ रहेंगे। उन्होने एक बड़ा ही सुंदर सुझाव देते हुए कहा, हर दुकानदार के बच्चे जो यहाँ के स्कूलों में पढ़ते हैं, उनके बच्चों को भी सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया जाय। अंत में,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भोजन ग्रहण करने के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। पश्चिम 
चित्तरंजन व्यवसायी समिति अमलादही के पदाधिकारीगण

Post a Comment

0 Comments