Breaking News

10/recent/ticker-posts

नेता लोग राजनीति में भी रिश्ता ढूंढते हैं


 

        * तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर ममता ने दिखाई ममतामयी गार्जियनशीप           

   * पूरे परिवार ने दी बधाई                          (बिहार से रितेश कुमार की रिपोर्ट)                   बिहार की राजधानी पटना के एक प्राईवेट अस्पताल में कभी बिहार के सीएम रहे लालू प्रसाद यादव एक तरफ अपने बड़े पुत्र तेजस्वी यादव,पत्नी राजश्री व उसकी पहली संतान कात्यानी को अपने घर से बेदखल कर देते हैं।वहीँ जब उनकी पत्नी को बेटे के रुप में दूसरी संतान कोलकाता के एक प्राईवेट अस्पताल में जन्म लेता है तो लालू अपनी पत्नी रेवड़ी के साथ अपने नवजात पोते को देखने मंगलवार की सुबह ही कोलकाता आ धमकते हैं। इतना ही नहीं,नवजात शिशु की बड़ी बुआ मीसा भारती भी अपने पति के साथ कोलकाता पहुँच कर अपने भाई और भाभी की हालचाल पूछती है तथा बच्चे को आशीर्वाद देती है। राजनीति हलक में इस बात को लेकर भी जोरदार चर्चा है कि क्या पटना के किसी अस्पताल पर तेजस्वी को भरोसा नहीं था जो राजश्री को बच्चा जनने के लिए कोलकाता आना पड़ा? यों तो लालू के छोटा बेटा तेजप्रताप भी अपनी पत्नी समेत कोलकाता पहुँच कर नवजात शिशु और उसके माँ-बाप से  खुशीपुर्वक मिले और बधाई दी। उल्लेखनीय है कि, कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस प्रकरण ने राज्य के अस्पताल और राजनीतिक गलियारे में एक नयी बहस को जन्म दे दिया है।

Post a Comment

0 Comments