अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

भर्ती प्रक्रिया की अनुमति प्रदान करने के लिए एलडीआर एसोसियेशन ने सरकार का जताया आभार :- राकेश शर्मा

Himachal Pradesh News,Direct Recruitment News,Shimla News,Rampur Bushaihar News,

 





सरकार द्वारा नए राज्य चयन आयोग के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर्ती प्रक्रिया शुरू करने हेतू अनुमति देने पर सीधी भर्ती कर्मचारी संगठन हिमाचल प्रदेश, एलडीआर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने सरकार का धन्यवाद करते हुए आभार जताया है उन्होंने बताया कि इस प्रकिया से न केवल बेरोजगार युवाओं को आवेदन का मौका मिलेगा बल्कि हिमाचल प्रदेश सचिवालय सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को कार्मिक विभाग के पत्र संख्या पी ई आर (एपी-सी) ए (3)- 2/80 दिनांक 28/05/2010 के तहत की जाने वाली एलडीआर/जे ओ ए आई टी 20% कोटे के तहत रूकी भर्ती प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से शुरू करने में कर्मचारियों को राहत मिलेगी। संगठन के राज्य प्रैस महासचिव शशि शर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा एलडीआर क्लर्क/JOA IT 20%कोटे के तहत होने वाली भर्ती के पदों की सूचना राज्य चयन आयोग हमीरपुर को भेजी जा चुकी हैं। एलडीआर एसोसिएशन सरकार  से माँग करती है कि एल डी आर 20%कोटे के रूकी भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू कर पात्र सभी कर्मचारियों को पदोन्नति का अवसर प्रदान करें। एलडीआर क्लर्क/जे ओ ए (आई टी) 20%कोटे के तहत कर्मचारी ओ टी आर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने के लिए उत्सुक है।(आभार)

Post a Comment