अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मुंबई में महिलायें पुरूषों से अधिक बेरोजगार

West Bengal News,Chitranjan News,Jamalpur News,Bihar news,

 


 (रुक्मिणी की रिपोर्ट)

 एक ताजा सर्वे के अनुसार देश के महानगर में एक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में महिलायें पुरूषों से अधिक बेरोजगार हैं। बताती चलूं,वीते अप्रैल महीने में एक सर्वे के अनुसार मुंबई में पन्द्रह से उनतीस साल की उम्र के उम्र की महिलाएं अधिक बेरोजगार हैं क्योंकि,महिलाओं को घर संभालना पड़ता है और पुरुष वर्ग काम की तलाश में सुबह से शाम तक भटकते रहते हैं। खाली समय में महिलायें बाहर निकल कर काम की तलाश भी नहीं कर पाती। क्योंकि,पुरूषों की गिद्ध दृष्टि से बच पाना इस कमसिन उम्र में बहुत मुश्किल होता है। दूसरी बात यह भी है कि घर में पुरुष की अनुपस्थिति में महिलाओं का घर से निकलना पुरूषों के अंदर शक की बीमारी पैदा करता है जिसकी वजह से रिश्तों में खटास को जन्म देती है। यही कारण है कि महानगर चाहे वो मुंबई हो,कोलकाता या फिर साउथ ही क्यों ना हो,महिलायें चाह कर भी घर से बाहर निकल कर काम की तलाश या फिर काम करने की इच्छा को मन में ही दबा कर रखती है। अच्छी बात ये है कि उक्त सर्वे के बाद केन्द्र सरकार और सीएमआईई ( सेन्टर फार मानिटरिंग इन्डियन इकोनोमी) ने रियल टाइम निगरानी की शुरुआत की है। देखें,स्थिति में क्या और कितना बदलाव आता है।

Post a Comment