अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

झारखंड न्यूज़: मिहिजाम में ट्रैफिक जाम हुआ बेकाबू ,पुलिस और टोटो चालक झड़प,पत्रकार को खामियाजा भुगतना पड़ा

Mihijam News,Chitranjan News,Jamalpur News,Jharkhand news,

 


(पारो शैवालिनी की ग्राउंड रिपोर्टिंग)

मिहिजाम की समस्याओ में सबसे बड़ी समस्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति। इस स्थिति से मिहिजाम के लोग कई वर्षों से गुजर रहे हैं। समाधान ना तो मिहिजाम नगर परिषद के पास है नाही झारखंड राज्य की सरकार के पास। जबकि जामताडा के विधायक जो वर्तमान में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं,डॉक्टर इरफान अंसारी। पिछले दिनों की बात है मंत्री के खास रिश्तेदार मिन्टू मंडल सीपी सिंह के एक बयान पर उनकी आलोचना कर रहे थे। डॉक्टर साहब को गरीबों का मसीहा बता रहे थे। मगर,ऐसी स्थिति से निपटने के लिए है कोई योजना उनके पास। मेरा ये सबाल मंत्री से लेकर झारखंड के सीएम तक से है। 

Post a Comment