अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जमालपुर में जुबली बेल चौक से दौलतपुर चौक तक चली जेसीबी मशीन

Bihar News,Jamalpur News,

 

 (रितेश कुमार की रिपोर्ट) 

 जमालपुर : लौहनगरी के रेलवे स्टेशन समीप जुबली बेल चौक से मुंगेर की तरफ जाने वाली सडक पर दौलतपुर चौक तक अतिक्रमण हटाओ के नाम पर व्यापक तोड़-फोड़ की गई। यह सख्त कारवाई जमालपुर नगर परिषद प्रशासन की तरफ से किया गया।जबकि,इस मामले में रेल प्रशासन बिल्कुल चुप है। मंगलवार की दोपहर बारह बजे के बाद उक्त स्थान पर उस समय अतिक्रमणकारियो के बीच हडकंप मच गया जब तीस नव सफाई कर्मियों के साथ बिहार पुलिस के जवान व उतनी ही संख्या में बीएमपी के जवान ने कारवाई करते हुए डंडे बरसाना शुरू कर दिया।जनप के जुनियर इन्जीनियर आनंद प्रकाश विजय ने बताया, दस दिन पूर्व अतिक्रमणकारियो को नोटिस जारी किया गया था।तीन दिनों की मोहलत भी दी गई थी।बावजूद अतिक्रमणकारियो द्वारा कोई एक्शन नहीं लिये जाने के बाद जनप प्रशासन ने एक्शन लेते हुए भारी तबाही मचाई।नगर परिषद के जुनियर इन्जीनियर एपी विजय ने यह भी कहा कि शहरी इलाकों में भी अतिक्रमणकारियो पर भी बुलडोजर चलाया जायेगा। मौके पर जमालपुर आदर्श थाना के दारोगा प्रवीण कुमार भी अपने दलबल के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment