अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी मेले के समापन अवसर पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले - आनी में पी०डब्ल्यू०डी० डिवीज़न खोलने पर होगा विचार और निर्मित होंगी साठ सड़कें।

Anni News,Nirmand News, Rampur Bushaihar,Kullu news,Shimla News,

 



▶️ नगर पंचायत नगर पंचायत आनी के शीघ्र गठन का आश्वासन।

डी० पी० रावत।

आनी, 10 मई।


हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग एवम् शहरी विकास विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र की साठ सड़कों का निर्माण जल्द किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 4 के तहत इन सभी सड़कों को स्वीकृत किया गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़के इसके तहत आनी क्षेत्र की शामिल हैं। इसके अलावा आनी में लोक निर्माण विभाग का मण्डल बनाने को लेकर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को कैबिनेट में प्रमुखता से उठाया जाएगा।


वह जिला स्तरीय आनी मेले के समापन अवसर पर आनी के मेला मैदान में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।




उन्होंने कहा कि आनी क्षेत्र उनका अपना घर है और इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वीकृत 60 सड़कों को अमलीजामा पहनाने के लिए वह स्वयं इस मामले की निगरानी करेंगे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जलोड़ी जोत टनल की एलाइनमेंट को स्वीकृति मिलने के बाद इसके निर्माण को लेकर करीब 3 हजार करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। जल्द इस पर कार्य शुरु होगा।


उन्होंने कहा कि नगर पंचायत आनी के गठन की कार्रवाई जल्द पूरी होगी। इसको लेकर स्थानीय लोगों की ओर से बार बार मांग की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर पंचायत आनी के गठन का मामला भी वह स्वयं देखेंगे और इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनगणना के तुरंत पश्चात मामले पर शहरी विकास विभाग औपचारिकताएं पूर्ण करेगा।


उन्होंने मेले में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से उपर उठकर कार्य किया है। अपने पिता स्व. वीरभद्र की राह पर वह प्रदेश के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आनी क्षेत्र के विकास को इसके तहत हर संभव प्रयास किया जाएगा।



इस मौके पर उन्होंने आतंकवाद के खात्मे के लिए सेना के हर कदम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात में देश एकजुटता दिखाए। संकट की घड़ी में लोगों को देश के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तत्पर रहना चाहिए।


उन्होंने मेले में बेहतरीन प्रस्तुति देने के लिए पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी के छात्रों को 11 हजार रुपए प्रदान करने की घोषणा की। 

कार्यक्रम से पूर्व मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शैलपुत्री माता से लेकर शाई तक के 1 किलोमटीर संपर्क मार्ग और मुहाण से मड़ेछ तक करीब 4.5 किमी. सड़क मार्ग को लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क को जल्द पक्का करने का कार्य भी किया जाएगा। सड़क निर्माण पर करीब 2.70 करोड़ रुपए खर्च हुए।



आनी मेला कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह और अन्य मेला कमेटी सदस्यों ने मंत्री का स्वागत एवं मान सम्मान किया। इसके पश्चात मंत्री ने आनी मंडल के विभागध्यक्षों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को विशेष दिशा निर्देश जारी करते हुए विभिन्न सड़क मार्गों और भवन निर्माण कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए। साथ ही जल शक्ति विभाग की लंबित महत्वपूर्ण योजनाओं और परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए।


उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र के सभी विभागों से संबंधित कार्यों में अधिकारी कोताही न बरतें। उन्होंने रघुपुरगढ़ और बागासराहन के पर्यटन कारोबार बढ़ाने को लेकर भी फीडबैक लिया। 



कार्यक्रम के मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर,पूर्व ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुल्लू सेस राम आजाद,पूर्व एपीएमसी अध्यक्ष कुल्लू एवम् लाहौल स्पीति यूपेंद्रकांत मिश्रा, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी बंसी लाल कौशल और पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस,प्रीतम सागर आदि अन्य कांग्रेस पार्टी नेता,एसडीएम निरमण्ड एवं कार्यभारी एसडीएम आनी मनमोहन सिंह, तहसीलदार आनी रत्नेश्वर शर्मा,एसई लोक निर्माण विभाग पासंग नेगी, एसई बिजली बोर्ड राकेश कपूर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, मेला कमेटी के सदस्य, स्थानीय लोग और विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि शामिल रहे।

Post a Comment