अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आसनसोल के रामकृष्ण मिशन में बारहवीं की होगी पढ़ाई , कला,विज्ञान और वाणिज्य तीनों विषयों की होगी पढ़ाई, छात्रों में है खुशी का माहौल

West Bengal News,Chitranjan News,Jamalpur News,Jharkhand news,jamtada News,mihijam News,

 

 (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) 

आसनसोल के रामकृष्ण मिशन में रविवार को छात्र-छात्राओं की खासा भीड़ देखी गई।माहौल काफी उत्साह एवं खुशनुमा लग रहा था।जानकारी मिली आज से यहाँ 12वीं क्लास की औपचारिक पढ़ाई का शुभारंभ हुआ।भव्य समारोह के बीच मंत्री मलय घटक,रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी के साथ मिशन के समाप्तानंद जी महाराज प्रमुख रूप से मौजूद थे। बकौल,पश्चिम बंगाल के जिला पश्चिम बर्धमान के शिक्षा निरीक्षक (डीआई)ने कहा,यह अभिभावकों की माँग थी जिसे आज पूरा कर दिया गया।शीघ्र ही यहाँ 12वीं क्लास के साथ इसके तीनों निकाय की पढ़ाई भी चालू कर दी जायेगी। सुनकर छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई और तालियों की गूँज से माहौल में गरमाहट आ गयी।

Post a Comment