अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

वन विभाग और पुलिस की टीम ने बिना नोटिस दिए रघुरगढ़ में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय युवाओं के कैंपिंग साइट को खदेड़ा।

Anni News, Kullu news,Nirmand News, Rampur Bushaihar News,

 


डी० पी० रावत।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू ज़िला के विकास खण्ड आनी के उभरते पर्यटन स्थल जलोड़ी जोत से सटे ऐतिहासिक रघुरगढ़ पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय युवाओं के कैंपिंग साइट को खदेड़ने की जानकारी प्राप्त हुई है।

रघुपुरगढ़ ईको ट्यूरिज्म सोसाइटी के पदाधिकारियों में शामिल अध्यक्ष उगम ठाकुर, उपाध्यक्ष नरेश ठाकुर,सचिव विकास व कोषाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने आनी लोक निर्माण विभाग के परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में बिना नोटिस दिए रघुरगढ़ में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्थानीय युवाओं के कैंपिंग साइट को खदेड़ने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार।

उन्होंने अप्रत्यक्ष से की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह कैसा व्यवस्था परिवर्तन ? उन्होंने वन मण्डल अधिकारी आनी स्थित लुहरी पर मनमानी करने और राजनैतिक दवाब में कार्य करने के आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे पिछले दो ढाई साल से स्थानीय युवाओं कारोबारियों को बार बार परेशान कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि ज़िला स्तरीय आनी मेला के समापन समारोह के दिन लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में डीएफओ आनी को सख्त निर्देश दिए थे कि रघुपुर के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रघुपुर गढ़ में पर्यटन कारोबार में आजीविका प्रदान करने यथा संभव सहयोग करे।

उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कहा कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से पूंजीपतियों को रघुपुर गढ़ में स्थापित करने का प्रयास में स्थानीय युवाओं को परेशान किया जा रहा है।

पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस आनी रमेश ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने उक्त मुद्दे को सहानभूति पूर्ण तरीके से नहीं सुलझाया तो मांगे न मानने तक रघुपुर क्षेत्र की जनता जिसमें दस पन्द्रह हज़ार की संख्या में महिलाएं,बुजुर्ग और  युवा अनिश्चितकालीन आन्दोलन 360 डिग्री ,रघुरपुर गढ़ व जलोड़ी जोत में करेंगे।

Post a Comment