बिलासपुर जिला संबध रखने वाले और अपनी ही सरकार को कई मुद्दों पर घेरने वाले मण्डी कांग्रेस के प्रवक्ता रहे एन के पंडित अपनी बात बेवाकी से और खुल कर रखते हैं !
मण्डी सदर कांग्रेस के पूर्व में प्रवक्ता रहे एन के पंडित ने राजधानी शिमला जाने से पहले मण्डी में थोड़ी देर के लिए बात चित करते हुए की अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से डरते हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ! एन के पंडित ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा राजनीतिक हमला किया हैं !
एन के पंडित ने कहा की पहलगाम और पुलवामा में आतंकबादियों तो रोक ना सके प्रधानमंत्री मोदी और पटना में चले राहुल गाँधी को रोकने नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ना तो मोदी से डरते हैं और ना मोदी के आगे झुकते हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी एक ईमानदार छवि वाले नेता हैं !
एन के पंडित ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवालों की बौछार करते हुए मोदी से पूछा है की मोदी देश की 145 करोड़ जनता को ये बतायें की लोकसभा में आंतकबादियों ने जो हमला किया वो किसके कार्यकाल में हुआ, पुलवामा हमला किसके कार्यकाल में हुआ, पहलगाम हमला किसके कार्यकाल में हुआ, लाहौर - पाकिस्तान बस किसके कार्यकम में चली, पाकिस्तान में बर्थडे केक और बिरयानी खाने बिन मेहमान कौन पाकिस्तान गया !
एन के पंडित ने कहा की सच तो ये है की प्रधानमंत्री अमरीकी राष्ट्रपति मोदी से डरते है बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इसी डर की बजह से कंगना रनौत का ट्वीट भी डिलीट करवा दिया था ! एन के पंडित ने कहा की जब भारत की सेना पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए तैयार थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के कहने पर सीस फायर करवा दिया और अचानक युद्ध विराम की घोसणा कर दी और भारतीय सेना ने भी अपने कदम पीछे मोदी के कहने पर खींच लिए ! एन के पंडित ने आरोप जड़ते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरपोक और कमजोर प्रधानमंत्री है एन के पंडित ने पूरी बीजेपी और उसके बड़े नेताओं को चुनौती दी है की मोदी और पूरी बीजेपी में इतना दम नहीं है की वो ट्रंप के खिलाफ कुछ बोल सके।
0 Comments