अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

क्या हिन्दुस्तान केबल्स का काया पलट होगा

West Bengal News, Chitranjan News,Jamalpur News,Jharkhand news,

 


* सीआरपीएफ के डिप्टी इन्सपेक्टर जनरल ने किया वर्षों से बंद पड़े एचसीएल का 

* जनता ने इसे चुनावी खेल कहा 

 (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

 पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर में वर्षों से बंद पड़े एचसीएल कारखाना के खुलने का एक बार फिर आशा जगी है।बीते सात मई को सीआरपीएफ के डिप्टी इन्सपेक्टर जनरल ने इस कारखाना का दौरा किया। ठीक सप्ताह भर बाद चौदह मई को पुनः सीआरपीएफ के डिप्टी इन्सपेक्टर जनरल नादिम अहमद अंसारी भी इस दौरा टीम के साथ दो कमांडेन्ट व अन्य अधिकारी कड़ी सुरक्षा इन्तजाम कै बीच मौजूद रहे।प्रत्यक्ष दर्शियो ने कहा,यह टीम हाई-रेजोल्यूशन कैमरों से कारखाना परिसर का व आर एण्ड डी परिसर,ऊर्वशी सिनेमा हाल, गेस्ट हाउस,हाई स्कूल,शालीमार एरिया,हांसीपहाड़ी मैदान के साथ आईटीआई की तस्वीर व विडियो भी बनाया,लोअर केशिया से अजय नदी तक फैले एरिया का भी समीक्षा की। उल्लेखनीय है,आमतौर पर सीआरपीएफ का प्रशिक्षण केन्द्र,बैरक,अस्पताल,विद्यालय,आवास,बाजार आदि एक ही परिसर में बनाती है। सच्चाई तो यह है कि एचसीएल के खाली मकान में लोग रहते हैं।ऐसे में इन्हें हटाना आसान नहीं है।आसनसोल कोर्ट के एक वकील पंचम कुमार ने कहा,पिछले साल से ही एचसीएल के पड़ोस में सीएलडब्लूय से भगाये गये अनाधिकृत लोगों ने पैसा खर्च कर अपना आशियाना बसाया है।क्या ऐसे गरीबों को आशियाना देगी?परिसर में एक वृद्धआश्रम भी चल रहा है।ऐसे में इन बेसहारा बुजुर्गों को कौन सहारा देगा?अनगिनत ऐसे कई सवाल हैं जिसे यहां कि आम जनता स्थानीय नेताओं से लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तक से पूछना चाहती है ।

Post a Comment