अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कैसे पढेंगे बच्चे,कैसे बढेंगे बच्चे * झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चों की गर्मी छुट्टी क्या बगैर किताबों के ही बीतेगी

Jharkhand news,mihijam News,Chitranjan News, Jamalpur News,

 




 (अनिल शर्मा की रिपोर्ट)

 झारखंड राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों की गर्मी छुट्टी लगता है इसबार बगैर किताबों के ही बीत जायेगी।क्योंकि सत्र के चालू हुए डेढ़ महीने का समय बीत चला है और अब तक किताबें बच्चों को नहीं मिल पाया है। गौरतलब है,22 मई से चार जून तक गर्मी की छुट्टियाँ हो रही है। शिक्षा विभाग की मानें तो अलग-अलग क्लास की किताबें अलग-अलग मुद्रक छाप रहे हैं।देरी की एक वजह यह भी है।एसडीपी शशि रंजन का कहना है कि गर्मी की छुट्टियों के पहले सभी बच्चों को किताबें मिल जायेगी। झारखंड के शिक्षकों ने कहा है कि जब हर साल बच्चों को किताबें देनी है तो इसकी तैयारी समय पर क्यों नहीं किया जाता। देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उन पर कारवाई की जाय।

Post a Comment