Breaking News

10/recent/ticker-posts

एलडीआर संगठन द्वारा सरकार का जे ओ ए (आई टी )और क्लार्क (एलडीआर)के पदों के सृजन पर जताया आभार :- एलडी चौहान।


 

 एलडीआर एम्प्लॉय एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य चयन आयोग हमीरपुर के प्रति संगठन अध्यक्ष सूरज शर्मा ने आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन के वरिष्ट उपाध्यक्ष राकेश शर्मा सहित उपाध्यक्ष अजय व सहसचिव रोहित ने कहा कि आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में लंबित अधियाचन का विवरण प्राप्त हुआ है, जिसमें जे ओ ए (आई टी) एलडीआर की 106 पोस्ट और क्लार्क (एलडीआर) की 64 पोस्ट पर परीक्षा होनी है।


इस प्रकार, एलडीआर परीक्षा के माध्यम से कुल 170 पोस्ट भरी जानी हैं, एसोसिएशन ने इस निर्णय के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य चयन आयोग हमीरपुर का धन्यवाद किया है। 


राज्य प्रैस महासचिव शशि शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की यह निर्णय कर्मचारियों के हित में लिया गया है, जिससे न केवल युवा कर्मचारियों को पदोन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे, बल्कि विभागीय कार्यप्रणाली में भी गति और पारदर्शिता आएगी। आशा है जल्द ही इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसकी सूचना पृथक नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी की जाएगी।

इस कार्य के लिए एलडीआर एम्प्लॉय एसोसिएशन तहेदिल से हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य चयन आयोग हमीरपुर के प्रति आभार व्यक्त करती है ।

Post a Comment

0 Comments