अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

17 मई को आनी उप-रोजगार कार्यालय में होंगे साक्षात्कार*

Kullu news,Nirmand News,Rampur Bushaihar,



कुल्लू,15 मई : सिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आर टी ए हमीरपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के पदों की भर्ती हेतु कैंपस साक्षात्कार आयोजित किये जा रहे हैं।

     जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू , जितेंद्र सिंह ने बताया कि 17 मई को कैंपस साक्षात्कार उप-रोजगार कार्यालय आनी में आयोजित किये जा रहे हैं।

   उन्होंने बताया कि भर्ती में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये। चयनित अभ्यर्थियों को मासिक वेतन ₹19,000 से ₹24,000 तक दिया जाएगा और नौकरी का कार्यक्षेत्र हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ रहेगा। 

    उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिये 17 मई को प्रातः साढ़े 10 बजे उप-रोजगार कार्यालय, आनी में उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि नहीं है तो अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवा सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिये इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण www.eemis.hp.nic.in पर करवा सकते हैं।

साक्षात्कार में आने-जाने के लिये यात्रा भत्ता देय नही होगा। अधिक जानकारी हेतु 01902222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment