अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कांग्रेस के सामने झूका जोड़ा फूल * हाटन रोड से फिलहाल नहीं हटेगा अवैध दुकानें

West Bengal News,Chitranjan News,Jamalpur News,Jharkhand news,jamtada News News,mihijam News,

 



 (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
 चित्तरंजन : रेलनगरी से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है पश्चिम बर्धमान का अतिव्यस्त शहर आसनसोल।इसके बस डिपो के ठीक सामने का रास्ता हाटन रोड कहलाता है।जिसपर सड़क के दोनों तरफ बने अवैध निर्माण से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।और तो और इसी रास्ते जिला अस्पताल आने-जाने का मार्ग भी है। इसी तरफ से आसनसोल क्रिमिनल कोर्ट आने-जाने का भी मार्ग है। जिससे जिला अस्पताल और क्रिमिनल कोर्ट के लिए कैदियों को लेकर जाने वाली पुलिस वैन,एम्बुलेंस आदि को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।चूँकि, यह सड़क रेलवे का नहीं है,सो इस पर से अवैध निर्माण को हटाने की जिम्मेदारी आसनसोल नगर निगम का बनती है। हालांकि,इसको लेकर निगम के मेयर विधान उपाध्याय स्वयं अपने सिपहसलारो को लेकर हाटन रोड इलाके में पहुँच कर करबद्ध होकर समझाने की कोशिश की थी।उनके आग्रह को मानते हुए कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकाने हटाने का काम शुरू भी कर दिया था।मगर,जोड़ा फूल के श्रमिक संगठन विंग के आईएनटीटीयूसी के पास फरियाद लेकर ग ई।हाकरों के आह्वान पर नेता राजू अहलूवालिया ने इस पर विरोध जताया।विरोध के बाद फिलहाल इसे रोक दिया गया है। उल्लेखनीय है,विगत विधानसभा चुनाव में राजू अहलूवालिया भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे।उस समय इनका काफी विरोध भी हुआ था। बाद में इनका भाजपा से मोहभंग हुआ और ये भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।अब,वो यहाँ हाकरो की नेतागिरी कर रहे हैं।

Post a Comment