(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)
चित्तरंजन : रेलनगरी से सटे झारखंड राज्य के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम के कुर्मीपाडा पाकेट गेट से चित्तरंजन केजी अस्पताल तक जाने वाली सड़क आज भी कच्चा है।बरसात में यह कच्ची सड़क फिसलन भरी हो जाता है।जिससे इस सड़क पर कभी भी हादसा हो सकता है।
मालूम हो,जब इस पॉकेट को बंद करने के लिए चिरेका प्रशासन की तरफ से कोशिश की जा रही थी तब मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष कमल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बालमुकुन्द रविदास के साथ जामताडा के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से घेराव कर भारी प्रदर्शन किया था।नतीजन,चिरेका प्रशासन को बैरंग लौटने पर मजबूर होना पड़ा था।बताते चलें,मिहिजाम में आज भी बहुत से चिरेका कर्मी हैं जिसे केजी अस्पताल रोजाना आना-जाना लगा रहता है।अधिकतर लोग साईकिल या फिर पैदल आने-जाने को मजबूर हैं। बाद में,चिरेका प्रशासन ने गलती का अहसास करते हुए गेट का एक हिस्सा तोड़ दिया।जिससे,साईकिल वालों को राहत मिली है।मगर,इधर कई दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से साईकिल तो साईकिल पैदल चलना भी मुहाल हो गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इधर रूपनारायणपुर पॉकेट को बंद करते समय चिरेका प्रशासन ने इस बात का ध्यान रखा कि कम से कम मोटर साईकिल के आवागमन के लायक बनाया है तो फिर हमलोगों ने क्या किया है जो हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया गया। कम से कम इस कच्ची सड़क का तो पक्कीकरण चिरेका प्रशासन करा दे। चूंकि,जून माह में मिहिजाम नगर परिषद का चुनाव होने जा रहा है।इस चुनाव के तहत कई छोटे-बड़े पार्टी अपने स्तर से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। मिहिजाम के कुर्मीपाडा में रहने वाले पत्रकार पारो शैवलिनी भी इस चुनाव में परिषद के लिए उपाध्यक्ष पद से चुनावी मैदान में खड़े हो रहे हैं।इसके मद्देनजर पत्रकार ने कहा,बिन मौसम के बरसात के बाद आने वाले बरसात तक चिरेका प्रशासन अगर कच्ची सड़क का पक्कीकरण नहीं करता तब धरना-प्रदर्शन से लेकर भूख हड़ताल तक किया जायेगा।

