Breaking News

10/recent/ticker-posts

बीस मई को राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाये : लखन लाल मंडल ।

 


जामताडा से मोहन मंडल झारखंड के जामताडा जिले में सीटू समर्थित सीपीएम पार्टी कार्यालय के समक्ष प्रातः दस बजे से स्थानीय सुभाष चौक,कुंवर सिंह चौक होते हुए बाजार की परिक्रमा की। 


तदोपरान्त,पार्टी कार्यालय के समक्ष भीड़ को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुजीत कुमार मांजी ने मजदूर दिवस की बातें बतलाई।


 मजदूर नेता लखन लाल मंडल ने आगामी 20 मई को निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील मौके पर चंडीदास पुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।जिला कमिटी सदस्य मोहन मंडल ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभी को धन्यवाद किया।



Post a Comment

0 Comments