अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत,छात्रों एवं अभिभावकों ने किया सड़क जाम

Jharkhand news,jamtada News,mihijam News,

 

 (जामताडा से मोहन मंडल की रिपोर्ट)

 झारखंड राज्य के जामताडा जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक को मौत हो जाने से उनकी तश्वीर लेकर स्कूल के छात्रों,अभिभावकों एवं स्कूल के अन्य शिक्षकों ने जमकर हंगामा खड़ा किया। मालूम हो,जामताडा के जेबीसी + 2 स्कूल के प्रधानाचार्ये सुरेश मराण्डी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे।जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।बाद में,उनकी हालत को देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर किया गया।लेकिन, उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। लोग धीरे-धीरे स्कूल भवन के सामने जमा होने लगे। गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर विभिन्न माँगो पर मोर्चा खोल दिया। स्थानीय भाजपा नेता वीरेन्द्र मंडल से लेकर जामताडा थाना के आलाधिकारियों ने स्कूल के सामने अतिक्रमण कर अवैध दुकानों को हटाने के साथ-साथ स्पीड ब्रेकर लगाने तक की माँग रख दी। भाजपा नेता ने कहा हमलोग शान्ति पूर्वक जामताडा के उपायुक्त के सामने अपनी माँग रखेंगे। सड़क दुर्घटना की जानकारी देते हुए जामताडा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बीते तेइस मार्च को सुरेश बाबू सड़क दुर्घटना में घायल हो कर लगभग दो महीने तक मौत से जुझते रहे।पश्चात उनकी मौत हो गई।उनके निधन से शिक्षा जगत को भारी नुकसान हुआ है।बतौर शिक्षक वो जितना लोकप्रिय थे,एक इन्सान के रूप में उससे भी ज्यादा लोकप्रिय रहे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा इस विषम परिस्थिती में उनके परिजन को शक्ति प्रदान करे। वीरेन्द्र मंडल ने आगे कहा कि उपायुक्त से अवैध निर्माण को वहां से हटाने,सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने की माँग पुरी करने के लिए गुहार लगाई।झारखंड के राज्यपाल,सीएम समेत कई नेता-मंत्रियों ने शोक संदेश भेजकर उनके परिजनों के लिये संवेदना व्यक्त की है।

Post a Comment