अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कांग्रेस कमिटी में युवाओं को सौंपी गई बागडोर

West Bengal News,Chitranjan News,Jamalpur News,Jharkhand news,mihijam News,

 


* सोमनाथ झा और सूरज महतो को बनाया गया उपाध्यक्ष

 * महासचिव की संख्या नौ 

 * नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा-" जमीनी स्तर पर काँग्रेस को मजबूत करने की दिशा में युवा वर्ग उत्साहित 

 (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) 

 झारखंड राज्य के जामताडा नगर काँग्रेस कमिटी की बागडोर युवाओं को सौंपी गई है। नगर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने नयी कार्यकारिणी की सूची कार्यकारी अध्यक्ष विजय दुबे को सौंपा। अमरनाथ मिश्रा ने कहा,इसबार नये व युवा चेहरों को प्राथमिकता दी गई है ताकि संगठन को और मजबूत बनाया जा सके। साथ ही नये सदस्यों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में जोड़ा जा सके। उल्लेखनीय है,नयी कमिटी में सोमनाथ झा और सूरज महतो को नगर अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है जबकि महासचिव की लिस्ट में कुणाल महतो,शान शेख,मानू देवी,गुलाब अंसारी,सुनील महतो,तपन बाउरी,रियाज शेख,शुभोजित जोशी और मिथुन चक्रवर्ती को कार्यभार दिया गया।आगे बताया गया कि इनके अलावा प्रयास कुमार,अमनदीप सिन्हा,राहुल कुमार राउत को अलग-अलग दायित्व दिया गया। मौके पर शमशेर अली,शादाब आलम अंसारी,सागर महतो,बबलू विश्वकर्मा मौजूद रहे।

Post a Comment