अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमंड के लंबित और विकास कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी- तोरुल एस रवीश

Nirmand News,Rampur Bushaihar,Shimla News,Anni News,


 

निरमड, 8 मई।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने निरमंड उपमंडल के विभिन्न लंबित एवं विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निरमंड में आज विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के कार्यों को तय समय पर पूर्ण करने को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।  


समीक्षा बैठक में जल शक्ति, बिजली विभाग, पंचायती राज एवं वन विभाग सहित विभिन्न विभागों के विभागध्यक्षों ने उपायुक्त को विभिन्न कार्यों की नवीनतम स्थिति से अवगत करवाया। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कार्यों में पेश आ रही समस्याओं और कार्यों के लंबित होने के कारणों पर अधिकारियों से फीडबैक लिया।


उपायुक्त ने बागीपुल से समेज बाढ़ नियंत्रण कार्य की डीपीआर बनाने, केदस, सिंघगाड में भू-स्खलन नियंत्रण, कुर्पण खड्ड पर विभिन्न पैदल पुल लगाने और एसडीएम भवन निर्माण करने पर संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। नगर पंचायत निरमंड, ब्रौ, जगातखाना मल प्रबंधन योजना, नित्थर में मिनी सचिवालय भवन और श्रीखंड महादेव यात्रा को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई । 



इसके अलावा उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बागा सराहन दौरे को लेकर भी जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को इसकी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसी कुल्लू शशि पाल नेगी, एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment