अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

माइक्रोसर्जरी कर डॉक्टर ने बचाया मरीज को, परिवार ने कहा,डॉक्टर साहब भगवान है हमारे लिए

West Bengal News,Asansol News,Chitranjan News,


  (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) 

 चित्तरंजन : आसनसोल के काली पहाड़ी स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में माइक्रोसर्जरी के माध्यम से आपरेशन कर 52 वर्षीय मरीज पुलू शर्मा को जीवन दान कर चिकित्सा जगत में एक नयी मशाल जलाई है। बताया जाता है,गंभीर रूप से घायल हो कर अपने अंग-प्रत्यंग को भारी नुकसान पहुंचा लेने वाले मरीजों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। खुशखबरी का नाम है डॉक्टर राजेन्द्र सिंह। खासकर,मस्तिष्क के रोगियों का एक नयी पद्धति से जिसे मेडिकल साइंस ने क्रिमीनी ट्रोमी नाम दिया है।इसके अनुसार मस्तिष्क में मात्र एक सेन्टीमीटर छेद कर माइक्रोसर्जरी के माध्यम से डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने पुलू शर्मा को एक नया जीवन प्रदान किया है।मरीज के परिवार वालों ने कहा, डॉक्टर सिंह हमारे लिए भगवान के समान है। उल्लेखनीय है,भारी दुर्घटना से ग्रस्त हो कर पुलू शर्मा के मस्तिष्क में खून जम गया था।ऐसी अवस्था में आसनसोल तो क्या बर्धमान तक के अस्पतालों ने पुलू शर्मा का इलाज करने से हाथ उठा लिया। ऐसे में डॉक्टर राजेन्द्र सिंह ने पूरे मनोयोग से मरीज का इलाज किया और सफल भी रहे।

Post a Comment