अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

राजस्व मंत्री जगत नेगी बादल फटने की घटना स्थल जगातखाना पधारकर स्थानीय लोगों से मिले,अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश।

Nirmand News,Anni News,Kullu news, Rampur Bushaihar News,

 


डी० पी० रावत।

आनी, 25 मई।

हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज निरमण्ड के बाढ़-प्रभावित क्षेत्र जगातखाना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

मंत्री ने लोगों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को राहत कार्य को लेकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


उन्होंने एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह को आपदा के पश्चात लोगों को राहत प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाने को कहा। प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को हरसंभव मदद प्रदान करने की बात भी मंत्री ने कही।


मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि बाढ़ के कारण 9 वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं और 13 वाहनों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है, आधा दर्जन से ज्यादा भवनों में मलबा घुस गया है। 

उन्होंने कहा कि सरकार आगामी बरसात के मौसम के लिए मुस्तैद है और इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश सरकार की ओर से समय-समय पर संबंधित जिला और उपमंडल प्रशासनों को दिए जाते हैं। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी निरमण्ड मनमोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

Post a Comment