अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

इस दिन जालंधर में रहेगी लोकल छुट्टी, डीसी ने आदेश किए जारी

Jalandhar latest news,sodhal Mela date, Jalandhar City update

ABD NEWS जालंधरः पंजाब के जालंधर में श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर 28 सितंबर को सरकारी और प्राइवेट स्कूल व दफ्तर बंद रखने के हुक्म जारी हुए है।


बता दे महानगर में बाबा सोढल जी का मेला 28 सितंबर को शुरु हो रहा है। इसी कारण सोढल मेले को लेकर सरकारी और प्राइवेट स्कल व सरकारी दफ्तर इस दिन बंद रहेंगे।

 यह आदेश डिप्टी कमिशनर द्वारा जारी किए गए है। जारी आदेशों में कहा गया है कि बाबा सोढल जी के मनाए जा रहे मेले के उपलक्ष्य में लोगों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार के समूह दफ्तर, निगम, बोर्ड, सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों और अन्य पंजाब की संस्थाओं में 28-9-2023 को लोकल छुट्टी की जा रही है।

There will be local holiday in Jalandhar on this day, DC issued orders

Post a Comment