अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

बठिंडा में ,आनंद कारज मैरिज एक्ट में लड़कियों के आपस में शादी करने का प्रविधान न होने के कारण सिख संगठनों ने किया विरोध ,



 अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : बठिंडा में 18 सितंबर को गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब में दोनों ने एक-दूसरे से शादी की। डिंपल दूल्हा बनी थी और मनीषा दुल्हन। दोनों की शादी पर परिवार को आपति नहीं है। चंडीगढ़ में नौ महीने पहले मिलीं बठिंडा व मानसा की दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली थी। दोनों लड़कियों का बठिंडा के गुरुद्वारा श्री कलगधीर साहिब में आनंद कारज (शादी) करवाया गया और शादी का सर्टिफिकेट भी जारी किया गया। उधर, आनंद कारज मैरिज एक्ट में लड़कियों के आपस में शादी करने का प्रविधान न होने के कारण सिख संगठनों ने इसका विरोध किया तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने जांच के लिए कमेटी बना दी। जांच के बाद शादी करवाने वाले दोनों ग्रंथियों को बर्खास्त कर दिया गया। मानसा की रहने वाली डिंपल और बठिंडा की मनीषा नौ महीने पहले काम के सिलसिले में चंडीगढ़ गई थीं। यहीं दोनों की मुलाकात हुई थी। 

Post a Comment