अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Una News: ऊना शहर में चोरों के हौंसले बुलंद, दो बाइक चोरी

shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,
ऊना। शहर में बाइक चोर गिरोह लगातार सक्रिय है। उनके हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि व्यस्त स्थानों पर भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि शनिवार को एक दिन के भीतर दो अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले सामने आए। इसमें एक चोरी ऊना हमीरपुर सड़क मार्ग पर पुराने बस अड्डे के पास और दूसरी क्षेत्रीय अस्पताल में हुई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार विशाल निवासी वार्ड-3 गांव खड्ड तहसील हरोली जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बाइक शनिवार शाम को हमीरपुर सड़क मार्ग के किनारे एक रेस्टोरेंट के पीछे खड़ी की। थोड़ी देर बार आकर देखा तो बाइक गायब थी। उसने आसपास भी तलाश की, लेकिन बाइक नहीं मिली। वहीं दूसरे मामले में अशोक कुमार निवासी वेला ध्यानी तहसील नंगल जिला रूपनगर पंजाब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उसने अपना मोटर साइकिल क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के बाहर खडा किया। उसे काई चुराकर ले गया।
वहीं ऊना पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों को जल्द काबू किया जाएगा।

Post a Comment