अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

फ्लाईओवर बंद करने की साजिशें करने वालों को लोग कभी माफ नहीं करेंगे : हरजोत

shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,
    नंगल में पत्रकार वार्ता करने पंजाब के कैबिनेट                           मंत्री हरजोत बैंस। 


नंगल। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जारी बयान में कहा कि पिछले कई वर्षों के इंतजार के बाद नंगल फ्लाईओवर के एक तरफ खुलने से इस क्षेत्र के कई बड़े विपक्षी नेताओं को काफी परेशानी हो रही है। वह अपने राजनीतिक संबंधों का इस्तेमाल कर फ्लाईओवर को दोबारा बंद करवाने की साजिश में लगे हुए हैं। नंगल रेलवे फ्लाईओवर के एक तरफ के ट्रैफिक और दूसरी तरफ चल रहे काम का जायजा लेने पहुंचे हरजोत बैंस ने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विरोधियों को आम लोगों की पीड़ा की कोई परवाह नहीं है। कहा कि नंगल फ्लाईओवर का काम 2018 में शुरु किया गया था, जिसे जून 2020 में पूरा होना था, लेकिन निजी स्वार्थ के कारण यह बीच में अटक गया और 2021 में पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इस क्षेत्र का व्यवसाय पूरी तरह से नष्ट हो गया। यह फ्लाईओवर हिमाचल प्रदेश से पंजाब आने वाले लोगों के लिए त्रासदी बन गया। कहा कि भगवंत मान सरकार बनने के बाद लोगों में इस फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर उम्मीद की किरण जगी, हमने 19 मार्च 2022 को शपथ ली और अपने वादे के मुताबिक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया।
इस दौरान उपायुक्त डॉ. प्रीति यादव ने पंजाब-हिमाचल प्रदेश मार्ग पर फ्लाईओवर के आसपास की सफाई, राहगीरों के लिए साइन बोर्ड लगाने तथा अन्य जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने पैदल चलकर पुल के चल रहे निर्माण तथा एक तरफ चल रहे ट्रैफिक प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह ढिल्लों, डीएसपी सतीश शर्मा, डॉ. संजीव गौतम और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment