अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Una News: हरोली-रामपुर पुल पर पांच अक्तूबर तक तैयार होगा प्याऊ, वर्षा शालिका और सेल्फी प्वाइंट

shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,
ऊना। प्रदेश के सबसे लंबे हरोली-रामपुर पुल पर पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से चल रही गतिविधियां सिरे चढ़ने लगी हैं। पांच दिन बाद यहां पुल को निहारने वाले पर्यटकों से इसकी खूबसूरती को चार चांद लगेगा। आगामी छह अक्तूबर तक यहां आने वाले लोगों को प्याऊ, वर्षा शालिका और सेल्फी प्वाइंट बनकर तैयार मिलेंगे। लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग ऊना ने अपने-अपने कार्यों को अंतिम रूपरेखा देनी शुरू कर दी है।
बीते वीरवार रात को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी तीनों कार्यों को जल्द संपन्न करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। यहां लोक निर्माण विभाग करीब 42 लाख रुपये की लागत से रोड़ा में पड़ते पुल के छोर पर मनमोहक वर्षा शालिका एवं सेल्फी प्वाइंट तैयार कर रहा है। दूसरी ओर जल शक्ति विभाग दोनों छोर पर पानी की उत्तम गुणवत्ता को दर्शाने वाले प्याऊ का निर्माण कर रहा है। इसके बाद यहां आने वाले लोगों को पुल की खूबसूरती को निहारने के लिए धूप, गर्मी, ठंड में रेन शेल्टर बड़ी सुविधा प्रदान करेगा। प्यास लगने पर प्याऊ भी स्वच्छ जल प्रदान करेगा। सेल्फी प्वाइंट युवाओं के लिए मोबाइल सेल्फी और वीडियो शूट करने में आकर्षित साबित होगा। पुल किनारे फूड कोर्ट की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं। इसके अलावा इसी पुल के नजदीक आने वाले समय में सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा खिलाड़ियों के लिए विकसित करने की योजना है। रात्रि के अंधेरे में पुल पर दुधिया रोशनी के लिए सोलर लाइटों को लगाया गया है। आने वाले दिनों में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित होंगे।
वर्ष 2018 में लोकार्पित हुआ था पुल
हरोली-रामपुर पुल वर्तमान में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पुल की लंबाई 773. 30 मीटर है। इसके बनने से ऊना से हरोली की दूरी करीब आठ किलोमीटर कम हुई है। तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मार्च 2016 में इस पुल को बनाने का काम शुरू हुआ था। करीब पौने दो साल में वर्ष 2018 में इसका निर्माण पूरा किया गया। अनुमानित राशि में से 33 करोड़ की लागत से पुल बनाकर 23 करोड़ की बचत भी की गई।
पांच अक्तूबर तक लोक निर्माण विभाग अपने कार्य को पूरा कर लेगा। रेन शेल्टर और सेल्फी प्वाइंट का कार्य अंतिम चरण में है।
-बलदेव सिंह, अधिशासी अभियंता, लोनिवि ऊना
प्याऊ बनाने का कार्य आने वाले एक सप्ताह के भीतर पूरा हो जाएगा। स्वच्छ जल यहां पर पहुंचने वाले लोगों को मुहैया होगा।
-नरेश कुमार, अधीक्षण अभियंता, जल शक्ति विभाग ऊना

Post a Comment