अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Una News: पुल पर पानी की लीकेज से लोग परेशान

shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,
नंगल। श्री आंनदपुर साहिब हाइडल नहर पर बने मुख्य पुल पर बीबीएमबी प्रबंधन की तरफ से पीने का पानी आपूर्ति करने के लिए बिछाई गई मेन पाईप लाईन बीते कई महीनों से लीक हो रही है। पाईप से लीक होने वाला पानी पुल के बीचों बीच आ जाने से आने जाने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं। हालांकि बीबीएमबी प्रबंधन ने उक्त पाईप लाईन को ठीक करवाने का प्रयास तो किया लेकिन पाईप लाईन काफी पुरानी होने के कारण ठीक नहीं हुई है। इस बारे में बीबीएमबी प्रबंधन ने अधिशासी अभियंता खुशविंद्र सिंह ने कहा कि पाईप लाईन को जल्द बदल कर समस्या का हल किया जाएगा।

Post a Comment