25 सितंबर को कांग्रेस सरकार की कारगुज़ारी का करेंगे पर्दाफाश : सतपाल सत्ती
shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,
ऊना (अंकुश शर्मा ): शिमला के चौड़ा मैदान में 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार के पिछले 10 महीने की कारगुजारी का पर्दाफाश करेगी। भाजपा के विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना से जारी बयान में यह बात कही। उन्होंने प्रदेश की जनता एवं तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि बढ़ चढ़कर इस प्रदर्शन में सभी लोग भाग लें और झूठी सरकार को बेनकाब करें।सतपाल सत्ती ने कहा कि आज से 10 महीने पहले कांग्रेस ने झूठे वादे करके प्रदेश की सत्ता हथियाई। लेकिन हर क्षेत्र में कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। बेरोजगार लोग परेशान हैं, भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुंच चुका। भाईभतीजावाद प्रदेश में बढ़ गया। इन बातों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने 25 सितंबर को शिमला के चौड़ा मैदान में सुबह 10 बजे विधानसभा घेराव के लिए इकट्ठा होने का समय निश्चित किया गया है।