Breaking News

10/recent/ticker-posts

सम्पदाकीय:पाकिस्तान महत्वहीन है

पारो शैवलिनी 

संपादक,अखंड भारत दर्पण 

भारत की आजादी के बाद से ही,अगर कुछ वर्षों को नजर अंदाज कर दिया जाय,तो पाकिस्तान जिसका जनम ही भारत की कोख से हुआ है।मगर,वो हमेशा भारत पर बुरी नजर ही डाला है। खौफ पैदा कर अपने आप को पाक-साफ बताना,यही तो फितरत रहा है पाकिस्तान का।

सवाल यह है कि हम आखिर पाकिस्तान जैसा नामुराद देश को महत्व दे ही क्यों?

कोई भी पश्चिमी देश चाहे वो अमेरिका ही क्यों न हो?पाकिस्तान को नापाक मुल्क से ज्यादा कुछ भी नहीं मानता।

कम से कम अब पाकिस्तान को स्थायी शांति कायम करने का फैसला कर लेना चाहिये।

Post a Comment

0 Comments