Breaking News

10/recent/ticker-posts

इजराइली पीएम नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामांकित

 

व्हाइट हाउस में डिनर के दौरान सौंपा नामांकन पत्र, बोले- आप इसके हकदार हैं



इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया। नेतन्याहू इस समय अमेरिका दौरे पर हैं और वॉशिंगटन में ट्रंप के साथ डिनर के दौरान उन्होंने उन्हें नोबेल नामांकन का पत्र सौंपा।

नेतन्याहू का ट्रंप को खुला समर्थन

नेतन्याहू ने ट्रंप की कूटनीति और वैश्विक शांति प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा,
"आप एक देश से दूसरे देश में शांति ला रहे हैं। यह पत्र मैंने नॉबेल समिति को भेजा है—आप इस सम्मान के हकदार हैं।"

इजराइली प्रधानमंत्री ने ट्रंप की विदेश नीति को "दृढ़ और निर्णायक" बताया और कहा कि उनके नेतृत्व की विश्वभर में सराहना हो रही है।

ट्रंप की विनम्र प्रतिक्रिया

नामांकन पत्र पाकर ट्रंप भावुक नजर आए। उन्होंने कहा—
"बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं इसके लिए आभारी हूं।"

ट्रंप की 3 बड़ी कूटनीतिक पहलें

1. गाज़ा संघर्ष में मध्यस्थता


ट्रंप ने हाल ही में इजराइल और हमास के बीच 60 दिनों के संघर्षविराम के लिए प्रस्ताव तैयार कराया, जिसकी बातचीत कतर में हुई। इस पहल को वैश्विक स्तर पर अहम माना जा रहा है।

2. ईरान से परमाणु वार्ता की पहल


ट्रंप ने कहा कि ईरान अब वार्ता के लिए तैयार है। अमेरिकी हमलों के बाद भी अगर बातचीत होती है, तो यह क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा कदम होगा।
उन्होंने कहा— “संभव है कि एक सप्ताह में बातचीत शुरू हो।”

3. रूस–यूक्रेन युद्ध पर रुख


ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को “भयानक त्रासदी” बताया और युद्ध को जल्द खत्म करने की अपील की। कहा—
“लोगों की जान जाती देखना दुखद है। यह युद्ध जल्द खत्म होना चाहिए।”

नेतन्याहू की वॉशिंगटन यात्रा और आगे की रणनीति

यह नेतन्याहू की इस साल की तीसरी अमेरिका यात्रा है। वे गाज़ा संघर्ष पर ट्रंप से सीधे बातचीत कर रहे हैं। साथ ही ईरान के साथ संभावित परमाणु वार्ता पर भी दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक चर्चा हुई।

हालांकि ईरान की ओर से फिलहाल तुरंत वार्ता की संभावना से इनकार किया गया है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि "संवाद का रास्ता हमेशा खुला रहना चाहिए।"

Post a Comment

0 Comments