Breaking News

10/recent/ticker-posts

सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आईआरईएफ का लगातार तीन माह का देशव्यापी आंदोलन का आह्वान : प्रदीप बनर्जी

 


(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

नयी दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजित भवन में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में फैडरेशन के विभिन्न जोनल रेलवे यूनियन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकारी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश पाण्डे ने बैठक की अध्यक्षता की।एआईसीसीटीयू के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड राजीव डिमरी प्रमुख रूप से मौजूद थे।फेडरेशन के महासचिव कॉमरेड सर्वजीत सिंह ने कहा,भारत सरकार पूंजीपतियों का साथ देकर कार्पोरेट नीतियों को रेलवे पर थोपना चाहती है। जिसे हमलोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बैठक में पुरानी पेन्शन की बहाली के लिए आगामी तीन माह तक लगातार देशव्यापी आंदोलन के लिए दिल्ली चलो आन्दोलन का भरपूर समर्थन किया गया।बैठक में मौजूद चिरेका रेलवे एम्पलाइज यूनियन के नेता प्रदीप बनर्जी ने कहा,यहाँ से वापस चित्तरंजन लौटकर सभी वामपंथी यूनियन के लोगों को एकजुट करने का काम हमारी यूनियन करेगी और आगामी 25  नवंबर को चित्तरंजन के ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को लेकर नयी दिल्ली के लिए कूच करने में कोई कोताही नहीं बरतेगे। प्रदीप बनर्जी ने आगे कहा,अन्य रेलवे की तरह चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना में भी खाली पड़े स्थानों को भरना होगा। नयी पेन्शन नीति को अतिशीघ्र रद्द कर पुरानी पेन्शन नीति को बहाल करना होगा। 

नयी दिल्ली के इस बैठक में  कॉमरेड अमरीक सिंह,संगठन सचिव कॉमरेड भरत राज,कॉमरेड संदीप सिंह,कॉमरेड सरबजीत सिंह के साथ चिरेका रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सुभाष चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments