Breaking News

10/recent/ticker-posts

भाल्यानी और मझाट पंचायतों में दिव्यांगता पुनर्वास शिविर का आयोजन, 11 नए दिव्यांगजन चिह्नित

 


जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुल्लू द्वारा संचालित आदर्श जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र, कुल्लू के सौजन्य से विकास खंड कुल्लू की ग्राम पंचायत भाल्यानी और मझाट में दिव्यांगता पुनर्वास एवं आकलन शिविर का सफल आयोजन किया गया।


शिविर में कुल 64 नागरिकों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 11 नए दिव्यांगजन की पहचान की गई। संबंधित अधिकारियों ने उन्हें आगामी जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने की जानकारी दी।


इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को दिव्यांगता की समय रहते पहचान, रोकथाम के उपाय, और सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।


रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना और समाज में समावेशिता को बढ़ावा देना है। शिविर में आए लोगों ने पहल की सराहना की और इसे जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।


Post a Comment

0 Comments