अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मैक्सी कैब यूनियन आनी के दूसरे गुट ने एसडीएम आनी को सूचनार्थ सौंपी श्रम आयुक्त शिमला से पंजीकृत नव निर्वाचित कार्यकारिणी की कॉपी।

Anni News,Kullu news,Nirmand News,Rampur Bushaihar News,Himachal News,

 


डी० पी० रावत।

आनी,8 जुलाई।

हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू आनी कस्बे में स्थित मैक्सी कैब यूनियन दो गुटों में बंट गई है।

मैक्सी कैब यूनियन आनी के दूसरे गुट ने श्रम आयुक्त शिमला से पंजीकृत नव निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रतिलिपि एसडीएम आनी को सूचनार्थ सौंपी है।

ग़ौरतलब है कि गत दिनों उक्त यूनियन के एक गुट ने कार्यकारिणी के चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक पद्धति से सम्पन्न करवाने का दावा किया है। तत्पश्चात दूसरे गुट ने असंतुष्ट होकर नई कार्यकारिणी के चुनाव कर श्रम आयुक्त शिमला के पास पंजीकृत किया है। दोनों गुटों ने एसडीएम आनी से मुलाकात कर अपनी वैध होने का पक्ष रखा।  

एसडीएम आनी ने यह मामला श्रम आयुक्त शिमला को आगामी कार्यवाही और निराकरण के लिए भेज दिया है।

दोनों गुटों ने पत्रकारों से रूबरू होकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं।

Post a Comment