अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चित्तरंजन के ठेकेदारों की मनमानी से परेशान हैं बो-मार्केट के दुकानदार

 


(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

चित्तरंजन रेलनगरी के बो-मार्केट के दुकानदार यहाँ के ठेकेदारों की मनमानी से खासा परेशान नजर आते हैं।शनिवार की सुबह लगभग दस बजे के आस-पास जब बो-मार्केट के इलाके में सड़क किनारे उग आए घास को मशीन के द्वारा छिला जा रहा था,उस समय कुछ दुकानदारों ने ठेकेदार के इन सफाई वालों से इधर-उधर बेतरतीब उग आए पौधों को भी छिलने का अनुरोध किया।मगर उनलोगों ने दुकानदारों की एक भी नहीं सुनी।


दुकानदारों ने बताया,चिरेका आईओडबल्यू लाखों-लाख रुपयों का टेण्डर लेता है।मगर,सही ढंग से काम को अंजाम नहीं देता।


दुकानदारों ने यह भी कहा कि इस से भी बुरी अवस्था हमारे दुकानों के पीछे की है। पीछे तो साफ-सफाई का काम महीनों नहीं किया जाता । शिकायत करने पर केवल " हो जायेगा " कहकर टाल दिया जाता है।

Post a Comment