Breaking News

10/recent/ticker-posts

सड़क किनारे खड़ी कार से 2.29 किलो चरस बरामद ,18साल का युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे ।

 

ठियोग थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.290 किलोग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह बरामदगी विशेष सेल शिमला की टीम द्वारा गश्त के दौरान की गई। आरोपी की पहचान 18 वर्षीय राहुल वर्मा के रूप में हुई है, जो मतियाना क्षेत्र का रहने वाला है।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7 बजे विशेष सेल की टीम ढली, ठियोग, मतियाना और नारकंडा क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि मतियाना से बडागांव मार्ग पर एक संदिग्ध वाहन (HP09C-5119) खड़ा है, जिसमें 2 से 3 युवक नशे की तस्करी कर रहे हैं।


सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध वाहन की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर दो युवक भागने लगे, जिनमें से एक को दबोच लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल वर्मा पुत्र सुंदर सिंह, गांव करयाली, डाकघर मतियाना, तहसील ठियोग, जिला शिमला बताया।


वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को 2.290 किलो चरस और एक डिजिटल वजन मशीन मिली, जिसे स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ND&PS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी नशे के नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की दिशा में एक अहम कड़ी साबित हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और फरार युवकों की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments