Breaking News

10/recent/ticker-posts

कंगना रनौत ने अमित शाह से मुलाकात, मंडी आपदा को लेकर मांगी केंद्र से मदद


केंद्रीय गृह मंत्री ने जताई गहरी संवेदना, प्रभावितों को हरसंभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास का दिया भरोसा

मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने वीरवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की।


कंगना रनौत ने बैठक के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, "आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात की और मंडी लोकसभा क्षेत्र में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। मंत्री जी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में हिमाचल के साथ मजबूती से खड़ी है।"


गौरतलब है कि हाल ही में मंडी जिले में भारी बारिश, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है और सैकड़ों परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं। जन-धन की भी भारी क्षति हुई है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल सरकार को केंद्र से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्र से राहत राशि और पुनर्वास योजनाओं की घोषणा की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments