Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी के छांऊटी में एचआरटीसी बस में सवार 72 वर्षीय बुजुर्ग से पुलिस ने बरामद की 904 ग्राम चरस ।

 


जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला के तीन थाना क्षेत्रों—आनी, कुल्लू व मनाली—में कुल छह मामले मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई में चरस, चिट्टा (हेरोइन) के साथ हजारों की संख्या में भांग के पौधे भी बरामद किए गए हैं।




आनी: 72 वर्षीय बुजुर्ग से 904 ग्राम चरस बरामद


दिनांक 09 जुलाई 2025 को पुलिस थाना आनी के तहत लुहरी चौकी की टीम ने बैहना मोड़, छांऊटी के पास नाका लगाकर एचआरटीसी बस की तलाशी के दौरान एक बुजुर्ग यात्री के कब्जे से 904 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान मोती राम (72 वर्ष) पुत्र स्व. बली राम, निवासी गांव दुवेड़ (जडार), डाकघर खुन्न, तहसील आनी, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।




कुल्लू: 59,000 अवैध भांग के पौधे नष्ट, चार केस दर्ज


08 जुलाई को पुलिस थाना कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान छिछम, भुरखू डुघ और पधरू थाच के जंगल क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 59,000 अवैध भांग के पौधों को चिन्हित कर नष्ट किया। इस कार्रवाई के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस इस अवैध खेती के पीछे लगे तस्करों की तलाश में जुट गई है।




मनाली: होटल के कमरे से 3.550 ग्राम चिट्टा बरामद, पंजाब निवासी गिरफ्तार


मनाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 08 जुलाई को होटल अम्बर, मंडल टाउन में छापेमारी की। कमरे नंबर 108 की तलाशी में 3.550 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुआ। मौके से आरोपी गगन दीप सिंह (21 वर्ष) पुत्र भूपेन्द्र सिंह, निवासी वार्ड नंबर 2, सर्राफा बाजार, तहसील अमलोह, जिला फतेहगढ़ साहिब, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मनाली में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।


एसपी कुल्लू की चेतावनी: नशा कारोबारियों पर सख्त नजर, किसी को नहीं बख्शा जाएगा


कुल्लू पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम में लापरवाही नहीं बरती जाएगी। क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी या खेती में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आमजन से भी सहयोग की अपील की है कि नशा तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



Post a Comment

0 Comments