अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज हरि देवी में हुआ विद्यार्थी परिषद की नव कार्यकारिणी का गठन, रजत शर्मा को सौंपी अध्यक्ष की कमान।

Abvp, indian institude of legal studies,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज हरिदेवी घनाटी में नव कार्यकारिणी  का गठन किया। जिसमें वर्ष 2024-2025 के सेशन के लिए अध्यक्ष व सदस्य बनाए गए। प्रांत मंत्री आकाश नेगी इस नव कार्यकारिणी गठन में चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे।
  हरिदेवी इंस्टिट्यूट में गठित नव कार्यकारिणी में रजत शर्मा को अध्यक्ष , ज्योति ठाकुर को सचिव बनाया गया।
साथ ही साथ सिमरन एवं अस्मिता को उपाध्यक्ष और पलक शर्मा एवं अंकित को सह सचिव मनाया गया। इसके अलावा निशा, अक्षिता एवं संतोष को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

इकाई अध्यक्ष एवं इकाई सचिव रजत शर्मा एवं ज्योति ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में नव कार्यकारिणी के कार्यकर्ता इस शिक्षण संस्थान में ए•बी•वी•पी• को एक अच्छी दिशा में लेकर जाएगी और हमेशा छात्रहित के लिए काम करेंगे ।

Post a Comment