अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

देशराम गौतम ने कुटलैहड़ उपचुनाव के लिए ठोकी टिकट के लिए ताल

Shimla,kinnaur,hpbose,IITShimla,Himachal Pradesh,UNA,Solan,Baddi,Chamba,Kullu, Manali,rammandir,latestnewsuna,

ऊना/अंकुश शर्मा:ऊना के निजी होटल में कांग्रेस प्रदेश सचिव देसराज गौतम ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया । इस मौके पर उनके साथ बीडीसी सदस्य शोभित गौतम के साथ अन्य कांग्रेसी समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस मौके पर देशराज गौतम ने जहां प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनवाई वहीं उन्होंने बाकी विधायकों के ऊपर तंज करते हुए कहा कि अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी को छोड़ने और अपनी सरकार को अस्थिर करना यह कहां तक नैतिकता है। वही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार को जनता ने पांच साल के लिए चुना है। और यह सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगी। वही देश राज गौतम ने कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से टिकट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब से हमने होश संभाला है। तब से लेकर आज तक हमने कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सुबह जनता की समस्याओं को हल करने से होती है ।और शाम तक पार्टी को मजबूत करने का कार्य जारी रहता है। वही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी युवा चेहरे को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में प्रत्याशी को चुनाव क्षेत्र में उतारना चाहती है तो हमारे पास शोभित गौतम युवा चेहरा है। जो कांग्रेस युवा में प्रदेश सचिव की भूमिका निभा रहा है। वही इलेक्टिट बीडीसी सदस्य भी निर्वाचित है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही है। ओर एक बार हमें भी शीर्ष नेतृत्व मौका दे ताकि हम इस चुनाव को जीतकर प्रदेश सरकार को ओर मजबूत कर सके। उन्होंने साथ मे यह भी कहा कि आलाकमान हमे टिकट नही भी देता है तो जो भी कैंडिडेट मैदान में उतारेंगे।हम उसका पूरा साथ देंगे। और सीट जीत कर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की झोली में डालेंगे। इस मौके पर गुरचरण सिंह प्रधान, पूर्व प्रधान कुलदीप चंद चरौला ,पूर्व प्रधान तनोह सरदार दलजीत सिंह, पूर्व प्रधान प्रेम चंद रैंसरी, रिटायर्ड कैप्टेन धर्मपाल ,रिटायर्ड सूबेदार मेजर बलविंदर सिंह,गुरवचन सिंह वार्ड पंच नंगल सलागड़ी, कमल शर्मा रिटायर्ड प्रवक्ता, संदीप कुमार (बबलू) चरौला ,सुखदेव सिंह सैनी अधिशासी अभियंता, कैप्टेन धर्मपाल,मोहित शर्मा,परवीन धरमवीर, ,अनिल शर्मा, डॉ अनिल गौतम, अर्पित अंकुर अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 


Post a Comment