अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गहनता से पूछताछ कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/नई दिल्ली : दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान उनसे शराब नीति (Delhi Excise Policy) लागू करने के दौरान इस्तेमाल किए गए फोन की मांग की है। इस पर केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता की वह फोन अब कहां है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जांच में पता चला था कि 36 आरोपियों के पास कुल 171 फोन थे, जिनमें घोटाले के अहम सबूत और डेटा है। इन 171 फोन में केजरीवाल का वो दो साल पुराना फोन भी शामिल है, जो केजरीवाल एजेंसी को नहीं सौप रहे।
इन 171 फोन में से एजेंसी के हाथ अब तक सिर्फ 17 फोन ही लगे हैं। इन्हीं 17 फोन से मिले डेटा के आधार पर एजेंसी ने अब तक के सबूत जुटाए हैं। सूत्रों ने बताया कि कई फोन आरोपी नष्ट कर चुके हैं। इसलिए सबूत जुटाने में दिक्कत हो रही है। उधर, जेल से ऑर्डर पास करने को लेकर भी केजरीवाल के खिलाफ राज्यपाल को शिकायत भेजी गई है। इस पर भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी जांच कर रहे हैं। केजरीवाल 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में रहेंगे।

Post a Comment