ऊना/अंकुश शर्मा :घालूवाल में सड़क किनारे पैदल जा रहे एक राहगीर को मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी। शिकायत देने वाले घालूवाल निवासी महिंदर सिंह पुत्र मल्ली राम ने दावा किया है कि सोमवार को जिस समय वह शाम पौणे सात बजे अपने घर जा रहा था तभी एक मोटरसाइकिल ने गलत दिशा से आते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर से महिंदर सिंह घायल हो गया। हरोली पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोअर वढेरा निवासी रविंदर कुमार के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
घालूवाल में पैदल राही से टकराया मोटरसाइकिल सवार युवक।
Shimla,kinnaur,hpbose,IITShimla,Himachal Pradesh,UNA,Solan,Baddi,Chamba,Kullu, Manali,rammandir,latestnewsuna,