अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस एमएलसी के. कविता से एक साथ पूछताछ करेगी ईडी दिल्ली।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/नई दिल्ली : ईडी दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस एमएलसी के. कविता से आज ईडी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। कविता की रिमांड कल खत्म होने के बाद ईडी ने उन्हें अदालत में पेश किया था और 5 दिन के रिमांड की मांग की गई थी। हालांकि, अदालत ने 3 दिन की ही रिमांड दी है। ईडी दिल्ली ने अदालत को बताया कि के. कविता से अभी पूछताछ जरूरी है। कविता का आमना- सामना कुछ लोगों से करवाना है। ईडी ने बताया कि मोबाइल का डेटा डिलीट कर दिया गया था,जो फोरेंसिक रिपोर्ट आई थी, उसको बीआरएस एमएलसी के. कविता के सामने रखकर पूछताछ करनी है।

Post a Comment