अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

समाजसेवी शेर सिंह कश्यप व विनोद कुमार ने करशईगाड़ के अग्निकाण्ड प्रभावित परिवार की मदद के लिए बढाए हाथ, पहुंचाई राहत सामग्री।

,आनी खण्ड की ग्राम पंचायत करशाईगाड के गांव बनाये मे कुछ दिन पहले ओम प्रकाश का रिहायशी मकान जलकर राख हो गया था।जिसमें उनकी जिंदगीभर की पूँजी पलभर में जलकर राख हो गई थी। इस सर्दी के मौसम मे गरीब परिवार के पास रात में सोने को बिस्तरे भी पूरे नहीं है। प्रभावित ओम प्रकाश के परिवार में उनकी पत्नी व दो बच्चे है। पीड़ित परिवार का आगजनी में पूरा सामान,राशन,बिस्तर,घर का सभी सामान जल गया था। समाजसेवी  शारीरिक शिक्षक शेर सिंह कश्यप ने  अपनी धर्मपत्नी विना कश्यप व विनोद कुमार सहित अग्निकांड से प्रभावित परिवार से मिलकर उनका दुःख दर्द सुना । समाजसेवी शेरसिंह ने कहा कि समाज में  असमर्थ और समाज में कोई भी आपदा आने पर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।
शेर सिंह ने प्रभावित परिवार को कुछ नगद राशि बिस्तर,राशन,आदि सामग्री भेंट की। उन्होंने आउटर सिराज की सामाजिक संस्थाओ से अपील की है कि अग्निकांड से प्रभावित ओम प्रकाश व उनके परिवार की मदद को आगे आएं।

Post a Comment