अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमण्ड खण्ड के दिव्यालोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह।

निरमण्ड खण्ड के दिव्या लोक पब्लिक स्कूल न्यू टिकरी  में बुधवार को वार्षिक परितोषशिक वितरण  समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में योग राज ठाकुर ने मुख्यअतिथि के रुप में शिरकत की। उनके साथ  तिलक राज शर्मा ,प्रकाश जोशी एसएमसी प्रधान दलीप ठाकुर ,एसएमसी उपप्रधान महेंद्र सिंह  विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। मुख्यतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा टोपी, बैज व मफलर पहनाकर मुख्यतिथि व विशेष अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ! स्कूली बच्चों के दवारा नाटक,कविता, ग्रुप डांस, सोलो डांस, समूह गान, एकल गीत , कुल्ल्वी नाटी आदि पर मनमोहक प्रस्तुति पेश की गई !
 इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक टी.आर.शर्मा  और स्कूल की प्रधानाचार्य  रीना शर्मा के द्वारा स्कूल की पूरे साल की  गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पारितोषिक भी आवंटित किए.। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एसएमसी के सदस्यों, स्कूल के अध्यापक व अध्यापिका वर्ग , बच्चों व अभिभावकों का इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा !

Post a Comment