अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

खाई में गिरा पानी का टैंकर, चालक की मौत।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में ढली के साथ लगते चुरट नाला में एक पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा । इस दुर्घटना  में चालक की मौत हो गई।  दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जयदेव गांव शेरन तहसील अर्की जिला सोलन के रूप में हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी जिया लाल ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि पानी को लेकर जा रहा एक टैंकर नंबर HP 63B 0670 चुरट नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और चालक को टैंकर से बाहर निकाला। लेकिन तब तक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

Post a Comment