अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सुक्यू सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ भाजपा मण्डल रामपुर ने कॉल सिंह नेगी की अगुवाई में एसडीएम रामपुर के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन।

शिमला जिले के रामपुर  उपमण्डल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी की अगुवाई में एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। भाजपा के कौल सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल में हाल ही में बनी सरकार ने बदले की भावना से जनविरोधी काम करने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इसी प्रकार वर्तमान सरकार ने पूर्व भाजपा सरकार द्वारा रामपुर में खोले गए सभी संस्थान  उप तहसील ज्यूरी, उप तहसील थैली- चक्टी, हिमाचल लोक निर्माण विभाग डिवीजन ननखड़ी, सब -डिवीजन खोली घाट, हिमाचल विद्युत विभाग सब -डिवीजन निरथ व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर को डी -नोटिफाईड कर जन विरोधी कार्य किया है। इसके लिए रामपुर की जनता वर्तमान सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा रामपुर मण्डल एसडीएम रामपुर के माध्यम से वर्तमान सरकार से गुजारिश करती है कि उक्त डी -नोटिफाईड किए गए सभी संस्थानों को तुरंत प्रभाव से जनहित में खोला जाए, नहीं तो भाजपा रामपुर मण्डल जनहित में जनता के साथ सड़कों पर उतर कर प्रदेश कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी।

Post a Comment