अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

देवता खुडीजल ने अपने ऐतिहासिक शुकी सिओं के दौरे के दौरान मघैणी जोत में पूजा अर्चना कर अर्जित की शक्तियां ।

देवता खुडीजल ऐतिहासिक शुकी सिओं के दौरे के दौरान मंगलवार को मघैणी जोत में पहुंचे। यह दौरा लगभग 46 बर्ष बाद हो रहा है।
देव प्रतिनिधियों के अनुसार मघैणी जोत में अपनी परम्परा व अपनी संस्कृति का निर्वहन करते हुए यहाँ पूजा पाठ किया गया व पूजा अर्चना कर शक्तियाँ अर्जित की गई। पूजा पाठ करने के बाद मघैणी जोत से देवता सीधे नीचे बाड़ी -डमैहली पहुंचे। शुकी सिओं यात्रा के लिए देव काफिला ब्रो होकर निकलेंगा । कारदार शेर सिंह ने सभी छः गढ़, पांच गाँव, 90 मुजारे, जेठी हार के सभी देव आस्था से जुड़े और इस यात्रा में शामिल देवलुओं का धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपनी- अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यात्रा को सफल बनाने के लिए कारदार ने कमेटी, मंदिर कमेटी और सभी कमेटियों सभी छः गढ़, पांच गाँव, जेठी हार, 90 मुजारे के सभी देवलुओं का बहुत- बहुत धन्यावाद किया।

Post a Comment