अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

स्वयंसेवियों ने शिमला में लगाया रक्तदान शिविर, 25 यूनिट रक्त किया एकत्रित।

स्वयंसेवी गगन‌ जीत प्रेमी, प्रियंका शर्मा और नेहा ने ब्लड बैंक आईजीएमसी की मदद से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक आईजीएमसी शिमला के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप मल्होत्रा ने स्वयंसेवियों के इस कार्य की सराहना की और कहा कि ये स्वयंसेवी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सभी को इनसे प्रेरणा लेकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। समाजसेवी गगनजीत प्रेमी ने सभी रक्तदाताओं का व ब्लड बैंक आईजीएमसी का विशेष धन्यवाद किया और लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए आग्रह किया ताकि रक्त के अभाव में किसी भी मरीज की जान जोखिम में न पड़े ।

Post a Comment